बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- क्षेत्र के गांव मारहरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक अतुल कृष्ण ने माया का रहस्य बताते हुए कहा कि गोकर्ण ने किस प्रकार अपने भाई धुंधकारी की प्रेतात्मा को मुक्त कराया। बताया कि कलियुग में मुक्ति पाने का साधन श्रीमद्भागवत कथा श्रवण है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मनुष्य पापों से मुक्त हो जाता है। ध्रुव की कथा सुनाते हुए कहा कि बताया कि भगवान की सच्ची भक्ति करने से ध्रुव आज भी आसमान में ध्रुव तारा के नाम से आज भी विराजमान हैं। व्यवस्थाओं में कौशलदत शर्मा, राकेश,केपी सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...