हरिद्वार, मई 2 -- श्रीगंगा सभा की ओर से कस्तूरीराम फाउंडेशन के सहयोग से श्रीगंगा मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया। इस अवसर पर त्रिदिवसीय हरिनाम महिमामृत सत्संग में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वृंदावन के प्रसिद्ध कथा व्यास पुंडरीक गोस्वामी ने श्रीगंगा जी की महिमा का गुणगान किया। कहा कि कलियुग में श्रीगंगा जी का जल ही जीवों के उद्धार का माध्यम है। वे हमें आचमन, स्नान और मोक्ष तीनों प्रदान करती हैं। उन्होंने कलयुग केवल नाम आधारा की व्याख्या कर सभी श्रद्धालुओं के साथ चैतन्य महाप्रभु द्वारा प्रतिपादित हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे नाम महामंत्र का संकीर्तन किया। इससे पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...