संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल कस्बे के उत्तरपट्टी मोहल्ले में चल रहे संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ में प्रख्यात कथावाचक आचार्य धरणीधर जी महाराज ने सोमवार को परीक्षित मोक्ष का प्रेरक प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की उपासना धर्म और नीति को स्थिरता प्रदान करती है तथा मानव जीवन को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। कथाव्यास ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे भाव से धर्म से जुड़ता है, वह जीवन के विपरीत मार्ग से उत्पन्न पीड़ाओं से बच जाता है। परीक्षित मोक्ष प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संसार में केवल भगवान ही जीव के वास्तविक मोक्षदाता हैं। धन, वैभव और ऐश्वर्य का अहंकार मानव को पतन की ओर ले जाता है, जबकि निश्छल भाव से परमात्मा का अनुसरण करने वाला व्यक्ति ही सच्चा सुख प्राप्त करता है...