गोपालगंज, मार्च 16 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। गोपालपुर थाने की खालगांव में आयोजित श्रीरुद्र महायज्ञ में रविवार की शाम कथा सुनाते हुए सुधांशु शेखर पांडेय ने कहा कि श्रीराम नाम जप के प्रभाव से ही श्री गणेश जी ने पृथ्वी की प्रदक्षिणा की थी। राम नाम जप का ही प्रभाव है कि भगवान शंकर ने समुद्र मंथन से उत्पन्न कालकूट विष को कंठ में धारण कर लिया। श्री राम नाम की महिमा ही ऐसी है जिसका गुणगान करने में स्वयं भगवान भी सक्षम नहीं है। माता पार्वती भी प्रतिदिन जबतक एक हजार बार राम नाम जप नहीं कर लेतीं तब तक जल भी नहीं ग्रहण करतीं। जिसने भी भगवान के नाम गुनाम का वाद किया वह संसार के भव चक्र से छूट कर भगवान की शरणगति को प्राप्त करता है। इसके पूर्व यज्ञाचार्य पं. योगेंद्र तिवारी ने ज्ञानमंच का उद्घाटन किया। यज्ञ समिति के प्रवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि यज...