मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। इस्कॉन प्रचार समिति की व्हाइट हाउस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार को कथा व्यास साक्षी गोपाल दास ने कहा कि दोनों महामंत्र पौराणिक हैं। इन्हें स्वयं ब्रह्मा जी ने अपने मानस पुत्र नारद को दिया था। कथा के आरंभ में पंडित सतीश उनियाल ने चौकी पूजन कराया। मुख्य यजमान संदीप सिंघल एवं मनोज गुप्ता सपत्नीक रहे। इसके बाद साक्षी गोपाल दास ने गिरिराज का दंडवत कर आसन ग्रहण किया। उन्होंने 'जय राधा माधव कुंज बिहारी'और 'हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे' महामंत्र के जयघोष के साथ कथा का आरंभ करते हुए महामंत्रों की महिमा बताई। उन्होंने कहा यह दोनों महामंत्र पौराणिक हैं। जिन्हें ब्रह्मा जी ने अपने पुत्र नारद को दिया था। उन्होंने कहा कि कलियुग में भगवान नाम संकीर्तन से ही मानव का कल्याण संभव है। जो मनुष्य...