शामली, अक्टूबर 25 -- शहर के कैराना रोड स्थित जेजे फार्म में चल रही श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर संत प्रवर विजय कौशल महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि कलियुग में भगवत दर्शन का एकमात्र मार्ग श्री राम कथा ही है, क्योंकि इस युग में योग, यज्ञ, जप, तप, व्रत और पूजा आदि कठिन साधन संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सृष्टि में जिसे भी भागवत साक्षात्कार हुआ है, वह केवल कथा से ही हुआ है, कथा से ही होता है और भविष्य में भी कथा से ही होगा। भगवान की कथा सुनना समाधि की सर्वाेच्च अवस्था है। कलियुग में केवल भगवान का नाम ही मनुष्य को भवसागर से पार लगा सकता है। उन्होने ने श्रीराम नाम की महिमा का बखान करते हुए विभीषण और ध्रुव की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार रामकथा के माध्यम से विभीषण को भगवान श्रीराम के ...