बक्सर, जनवरी 24 -- पेज चार पर बॉटम ------ प्रवचन मनुष्य इस धरती आने के बाद अपने उद्देश्य से भटकता जाता है, जिसका परिणाम है, कि उसे कष्टों का सामना करना पड़ता है मनुष्य इस धरती आने के बाद अपने उद्देश्य से भटकता जाता है ईश्वर के नाम का स्मरण कहीं भी और किसी भी स्थान पर करिए फोटो संख्या 38 कैप्शन -शनिवार को दासियांव गांव में जीयर स्वामी का प्रवचन सुनते लोग। फोटो संख्या 39 कैप्शन -शनिवार को दासियांव में कथा कहते जीयर स्वामी जी महाराज। नावानगर, एक संवाददाता। कलियुग मे मुक्ति पाने का मार्ग बहुत ही सरल और सुगम है। जिसके द्वारा मनुष्य जन्म-जन्म के बंधनों से मुक्ति पाकर मोक्ष की प्राप्ति करता है। इस युग मे हरि नाम स्मरण मात्र से ही लोगों को मुक्ति मिल जाती है। उक्त बातें जीयर स्वामी जी महाराज ने शनिवार को दसियांव गांव में बाबा हरसु मानस मंडल के तत...