अमरोहा, सितम्बर 1 -- स्थानीय आनंद धाम आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को कथा व्यास सौरभ शर्मा ने कहा कि कलियुग में कर्म प्रधान है। कर्म करने से ही फल की प्राप्ति होती है। बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं गीता में कहा है कि गंगा, गीता व गायत्री तीनों कलियुग में मोक्षदायनी हैं। राजा परीक्षित की कथा भी सुनाई। इस दौरान राकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विनोद अरोड़ा, शिवकुमार वर्मा, बालकिशन वर्मा, सुमित अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, ललिता वर्मा, अमिता अरोड़ा, पूनम गोयल, शिखा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...