आरा, दिसम्बर 5 -- -बंधु छपरा गांव के शिक्षक राधामोहन सिंह के शव पर होगा शोध -आईजीआईएमएस के एनाटॉमी विभाग को सौंपा गया शव -दधीचि देहदान समिति ने देहदान का करवाया था संकल्प कोईलवर, एक संवाददाता। दधीचि देहदान समिति के प्रयास से शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक राधामोहन सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों ने आईजीआईएमएस पटना में देहदान कर त्याग और समर्पण की मिसाल पेश की। 83 वर्षीय राधामोहन सिंह कोईलवर प्रखंड के बंधु छपरा गांव के मूल निवासी थे और लंबे समय से संघ परिवार के विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे। कोईलवर में निधन के बाद परिजन एम्बुलेंस से उनके पार्थिव शरीर को ले पटना स्थित आईजीआईएमएस लेकर पहुंचे, जहां शव को एनाटॉमी विभाग को सौंप दिया गया। मेडिकल छात्र मृतक के शरीर का उपयोग चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान कार्यों के लिए करेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय कुम...