नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- खबर बिहार के मधुबनी से है जहां युवक को उसके सगे साले ने मौत के घाट उतार दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी साले को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक की लाश सड़क किनारे गड्ढे से बरामद की गई। उसे चाकू गोदकर मारा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया बिशुनपुर गांव की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुबनी साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव के 35 वर्षीय नूधो यादव की शादी सीतामढ़ी जिला के चोरौत थाना क्षेत्र के बलसा गांव में हुई थी। वह बीती शाम अपने ससुराल गया हुआ था। शाम को ही उसका साला नवीन यादव किसी काम के बहाने बुलाकर ले गया। नवीन के साथ बेनीपट्टी थाना के अगरुपट्टी निवासी बउआ यादव भी मौजूद था। रविवार को बेनीपट्ट...