सासाराम, जुलाई 22 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कौपा गांव में कलियुगी पुत्र ने वृद्ध पिता को लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। वहीं मारपीट की सूचना पर उनके बड़े बेटे मौके पर पहुंचे व जख्मी पिता को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पिता कृष्णा पासवान ने आवेदन में कहा है कि मैं खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था। तभी छोटा बेटा मेघनाथ पासवान आया और गाली-गलौज करने लगा। कहा कि आप मेरा हर जगह शिकायत करते हैं। इतनी सी बात को लेकर मेघनाथ अपने पत्नी सोनी देवी के साथ लाठी डंडे चलाने लगा। जिससे मेरे सिर में काफी चोटें आई है। अपर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि पिता ने अपने पुत्र पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...