बांका, नवम्बर 11 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बीती रात फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कलिया नदी पुल में बाइक दुर्घटना में जख्मी दुधघटिया गांव के 20 वर्षीय बाइक युवक लक्ष्मण मुर्मू की मौत हो गई है। उसकी मौत सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे सदर अस्पताल बांका में इलाज के दौरान हुई। इसके पूर्व कलिया पुल में बाइक से गिरकर एक युवक की सूचना पाकर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत ने उसे इलाज के लिये फुल्लीडुमर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की बीती रात बाइक दुर्घटना के बाद वह रातभर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। जिसे सुबह नदी के तरफ घूमने गए ग्रामीणों ने उसे कलिया नदी...