काशीपुर, फरवरी 16 -- जसपुर, संवाददाता। किसान सेवा सहकारी समिति के कलियावाला क्षेत्र से किसी अन्य का नामांकन दाखिल नहीं होने पर मदन सिंह निर्विरोध संचालक बन गए हैं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसान सेवा एवं फीकापार सहकारी समिति में प्रबंध कमेटी के नौ अन्य सदस्यों का चुनाव 24 फरवरी को होगा। किसान सेवा समिति के ग्राम तालबपुर से किरनबाला पत्नी देवेंद्र सिंह भी निर्विरोध चुनी गई हैं। अब मदन सिंह भी निर्विरोध संचालक बन गए हैं। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता,सोनी सहोता, जसवीर सिंह, जगदीप सिंह, सुच्चा सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार ने गांव पहुंचने पर मदन सिंह का स्वागत कर बधाई दी। वहीं, फीकापार समिति के ग्राम राजपुर से नबी हसन, अंगदपुर से सुषमा देवी और किशनपुर से रपिंद्रर कौर भी निर्विरोध संचालक चुनी गई हैं। उधर, किसान सेवा ए...