पीलीभीत, जून 18 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व के ओर से चलाए जा रहें बाघ एक्सप्रेस प्रोजेक्ट में कलिया और बिठौराखुर्द और चौड़ाखेड़ा में मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूकता फैलाई गई। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्षों को कम करना और सह-अस्तित्व के महत्व को समझाना है। यह संघर्ष मुख्य रूप से जंगलों के पास बढ़ती आबादी, शहरीकरण, और संसाधनों की कमी के कारण हो रहा है। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों के आचरण और उनसे बचाव के तरीकों पर जानकारी दी गई। समुदाय की भागीदारी स्थानीय निवासियों को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठा सकें। कार्यक्रम के दौरान टीएसए फाउंडेशन इंडिया के हर्षित सिंह ने कहा, मानव और वन्यजीव दोनों ही इ...