मुरादाबाद, मई 8 -- कलियर शरीफ जा रहे ड्राइवर की डंपर से कुचल कर मौत हो गई। ड्राइवर की मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। क्षेत्र के गांव अदलपुर सलारपुर निवासी ड्राइवर नईम अहमद पुत्र काले परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्राली से कलियर शरीफ रुड़की जा रहा था तभी बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे जनपद बिजनौर के धामपुर में सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर कुछ लोग लघु शंका के लिए इधर-उधर जाने लगे। सड़क के किनारे खड़े ड्राइवर नईम अहमद 35 को तेज गति से आए डंपर ने कुचल डाला। ड्राइवर की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया। नईम अहमद का शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। नईम की पत्नी आशवी, बेटो समीर और मुनीर का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...