रुडकी, फरवरी 16 -- विधायक हाजी फुरकान अहमद ने 30 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क का रविवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने दरगाह ईमाम साहब से कावंड़ पटरी गंगनहर पुल की ओर जाने वाली सड़क का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि राज्य योजना से करीब 30 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाईल से बनने वाली सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना हैं।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कों की भी स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही उनके भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए वह हमेशा तत्पर है। सभी लोगों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गो को दुरुस्त क...