रुडकी, जुलाई 28 -- दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज मंजर कुद्दुशी साबरी ने बताया कि हर वर्ष जायरीनों की ओर से दरगाह साबिर पाक में रंग रोगन का कार्य किया जाता है। इस वर्ष भी दरगाह प्रंबधक की अनुमति पर साबिर पाक के रोजा-ए- मुबारक, दरगाह परिसर और महफिल खाना सिदरियों आदि पर रंग रोगन का कार्य शुरू करा दिया गया है। 24 अगस्त को चांद दिखाई देने पर मेहंदी डोरी की रस्म के साथ साबिर पाक के उर्स का आगाज हो जाएगा। उर्स में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जायरीन यहां पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...