रुडकी, दिसम्बर 9 -- पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार रात को एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से करीब 50 हजार रुपये की कीमत की 4.64 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान धनौरी रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 4.64 ग्राम स्मैक मिली। आरोपी ने अपना नाम भूरा निवासी महमूदपुर कलियर बताया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले वह डेरी का काम करता था, लेकिन अधिक मुनाफे के लालच में उसने स्मैक की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...