रुडकी, दिसम्बर 4 -- नगर पंचायत पिरान कलियर की अध्यक्ष समीना के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कलियर नहर पटरी पर नए पुल के पास आधुनिक स्वास्थ्य कंटेनर स्थापित किया। इस स्वास्थ्य कंटेनर में मरीजों के लिए दवाइयों के साथ-साथ बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। इमलीखेड़ा ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ. राव अकरम ने बताया कि इस कंटेनर का उपयोग कलियर उर्स मेला, कांवड़ यात्रा और समय-समय पर लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों में किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों और जायरीनों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। नगर पंचायत अध्यक्ष समीना ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इस कंटेनर की मांग की थी। उनकी मांग पर कलियर में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आने वाले जायरीनों को भ...