रुडकी, अक्टूबर 6 -- कलियर में रविवार शाम को सोहलपुर रोड पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण भारी जाम लग गया। सड़क पर दोनों ओर लगी रेहड़ी-ठेलियों और दुकानों के साथ गेस्ट हाउसों के सामने खड़ी गाड़ियों ने मार्ग को संकरा बना दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान साबिर पाक की जियारत के लिए आने वाले जायरीनों और स्थानीय राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोहलपुर रोड पर लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। सड़क के दोनों ओर रेहडी-ठेलियों के साथ अस्थायी दुकानें लग जाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। वहीं, गेस्ट हाउसों के सामने पर्यटक व वाहन चालक मनमाने ढंग से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे सड़क पर जगह नहीं बचती है। इसी कारण रविवार को जब कुछ भारी वाहन सड़क पर पहुंचे तो सड़क पूरी जाम ह...