रुडकी, नवम्बर 12 -- साबरी फरीदी विकास समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक पत्र देकर तीर्थ स्थल पिरान कलियर में उच्च शिक्षा, चिकित्सा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। साथ ही, केंद्र सरकार से क्षेत्र के लिए वार्षिक अनुदान बजट देने की मांग भी उठाई गई थी। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर पिरान कलियर के सर्वांगीण विकास की अनुशंसा की है। मोहम्मद रिजवान ने बताया कि पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जहां हज़रत साबिर पाक की दरगाह स्थित है। यहां देश-विदेश से हजारों जायरीन प्रतिदिन जियारत के लिए आते हैं, लेकिन क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि सड़कों, ब...