रुडकी, सितम्बर 19 -- वार्ड संख्या तीन में सभासद नाजिम त्यागी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 140 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि हंस फाउंडेशन की टीम ने शिविर में लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें चश्में और जरूरी दवांइयां दी हैं। शिविर में डॉ. मोहित चौहान, प्रमोद नोटियाल के साथ ही खलील, पप्पू, कल्लू त्यागी, कुरबान, जीशान, अजीम, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...