हरिद्वार, जुलाई 31 -- रात में ड्रोन उड़ाकर क्षेत्र में सनसैनी फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनका चालान किया है। इसके साथ ही बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने ड्रोन को भी जब्त कर लिया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि कलियर क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दावा किया गया कि कुछ बदमाश ड्रोन उड़ाकर इलाके में रैकी कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने से आमजन में भय एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए गए और स्वयं भी पूरे मामले का संज्ञान लिया। जांच के दौरान कलियर पुलिस ने अलीशान पुत्र असलम और इमरान पुत्र नफीस अहमद, निवासी महमूदपुर, थाना पिरान कलियर को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अलीशान ने स...