रुडकी, जुलाई 23 -- महमूदपुर में भगवान शंकर कर्णधाम और इमलीखेड़ा के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया। सभी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। कड़ी पुलिस सुरक्षा में कावंड़ कलियर मंदिर पहुंची। कार्यक्रम से पूर्व मंदिर समिति पदाधिकारी और शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे। वहां से गंगाजल लेकर शिव भक्तों ने पहले महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवन पूजन किया। इसके बाद भगवान शिव का बेलपत्रों, फूलों, फल, पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक किया। जलाभिषेक के दौरान मुस्लिम समाज के लोंगो ने भी सहयोग किया। जलाभिषेक के दौरान शांति व्यवस्था के लिए खुफिया विभाग और पुलिसबल तैनात रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...