बिजनौर, जनवरी 3 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नजीबाबाद की ओर से परंपरा के अनुसार दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन उत्साह के साथ निकाला गया। शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नजीबाबाद की ओर से सिखों के दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया। जनपद के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पहुंची संगत ने गुर वाणी गायन, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, सतनाम वाहेगुरु का सामूहिक उच्चारण करते हुए निर्धारित मार्गो से होते हुए निकल गए विशाल नगर कीर्तन का नगर में अनेक स्थानों पर जहां पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। वहीं चाय एवं मिष्ठान प्रसाद आदि के साथ स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। नगर कीर्तन में सुसज्जित वाहन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पालकी दर...