उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। सनातन परिवार सत्संग सेवा ट्रस्ट की ओर आयोजित भागवत कथा के पहले दिन व्यास ने भागवत की महिमा बताई। उन्होने बताया कि कलिकाल में भागवत कथा ही मोक्ष का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। शहर के मोती नगर के नार्मल स्कूल मैदान में वृन्दावन से आए कथा प्रवक्ता राम शरण शास्त्री महाराज ने बताया कि भक्ति, ज्ञान और वैराग्य ने चारों ब्रम्ह ऋषियों से भागवत कथा सुनी, उसके बाद देवर्षि नारद जी ने कथा सुनी। इसी क्रम में धरती पर कथा का श्रवण की शुरुआत हुई। कथा समापन पर संयोजक व मुख्य यजमान डॉ संजय मिश्रा, बबली मिश्रा सहित आशीष, लता, पवन, नीरज, भानु, सुबोध, डॉ प्रभात, वेंकट, अनुराग, वेद, अखिलेश, मनीष, अशोक, अरविंद श्रीवास्तव, राहुल, लक्ष्य, निम्मी अरोड़ा, ममता आदि ने आरती उतारी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...