जामताड़ा, दिसम्बर 12 -- कलिकापुर में संपन्न हुआ मशरूम खेती का प्रशिक्षण कुंडहित,प्रतिनिधि। शुक्रवार को अमलादही पंचायत के कलिकापुर गांव में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वाधान में चल रहा पांच दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण का समापन हुआ। मौके पर मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार उपस्थित थे।समापन के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार बीटीएम सुजीत कुमार सिंह एवं अन्य अतिथि के द्वारा प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थी से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मशरूम खेती भी एक कृषि कार्य है इसका बाजार में बहुत ही मांग है। मशरूम गरीब से लेकर अमीर सभी वर्ग के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। मशरूम कम समय में अच्छी आय प्राप्त करने का एक बेहतरीन स्रोत है।...