देहरादून, सितम्बर 29 -- कलिंगा नहर की जल्द मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को बालावाला और नथुवावाला के किसानों ने सिंचाई विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता दीक्षांत गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि कलिंगा नहर से रायपुर, नथुवावाला, बालावाला, नकरौंदा, मियांवाला, तूनवाला, बद्रीपुर और नत्थनपुर समेत अन्य क्षेत्रों की सिंचाई होती है। आपदा के कारण कलिंगा नहर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस वजह से किसानों की फसलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी नहीं मिलने से धान और तोड़िया की फैसले खराब होने का लगी है। दीक्षांत गुप्ता ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि नहर की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इस मौके पर धनवीर सिंह राणा, देवेंद्र कुकरेती, धीरज नेगी, मोनी राणा, राजेंद्र सिंह नेगी, क्षितिज उपाध्याय, अनूप खत्री, क...