मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें रविवार को देरी से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को पुरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 6 घंटा देरी से सिटी स्टेशन पहुंची। वहीं जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटा, हरिद्वार एक्सप्रेस 1 घंटा, नौचंदी एक्सप्रेस 2 घंटा और मेरठ छावनी-रेवाड़ी पैसेंजर 45 मिनट की देरी से पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...