जमशेदपुर, मई 4 -- जमशेदपुर एफसी का प्रेरणादायक 2024-25 सीजन रविवार रात कलिंगा स्टेडियम में एफसी गोवा के हाथों 0-3 की हार के साथ समाप्त हो गया। कलिंगा सुपर कप के फाइनल में मिली इस हार के बावजूद टीम ने पूरे टूर्नामेंट में साहस और जुझारूपन दिखाया। बोरजा हरेरा के दो और डेजन द्राजिक के एक गोल ने एफसी गोवा को खिताब दिलाया, जबकि जमशेदपुर एफसी गोल करने के मौकों को भुना नहीं पाई। मैच की शुरुआत में ही जमशेदपुर ने उम्मीद जगाई। तीसरे ही मिनट में जॉर्डन मरे के पास पर जेवी हर्नांडेज़ ने शानदार शॉट लिया, जिसे गोवा के गोलकीपर ने बचा लिया। लेकिन 23वें मिनट में गोवा को बढ़त मिली, जब स्टीफन एज़े के ब्लॉक के बाद बोरजा हरेरा ने रिबाउंड पर गोल दागा। जमशेदपुर ने जल्दी प्रतिक्रिया दी। 36वें मिनट में अशुतोष मेहता ने जेवी के कॉर्नर पर हेडर लगाया, जो थोड़ा सा बाहर ...