बागेश्वर, सितम्बर 27 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय आर्ट एवं क्राफ्ट कौशल विकास कार्यशाला का समापन हो गया है। मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि कला एवं गतिविधि आधारित शिक्षण से शिक्षण कार्य को अधिक रोचक बनाया जा सकता है। डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप विद्यालय में छात्रों की रचनात्मकता एवं कौशल को विकसित किया जा सकता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हरीश चन्द जोशी ने बताया कि पांच दिवसों में वेस्ट मैटीरियल-खाली जार, गत्ता, रंग, बोतल,चूड़ी आदि के उपयोग से विभिन्न सजावटी एवं उपयोगी सामान बनाया गया। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक चित्रण और स्मृति चित्र, मानव आकृतियों को बनाने का भी प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की सह-समन्वयक डॉ. रुचि पाठक ने सभी अतिथियों का स...