नवादा, दिसम्बर 3 -- नवादा, नगर संवाददाता नवादा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन उत्साहपूर्ण और उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी कला, साहित्य, संगीत एवं संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से निर्णायक मंडल एवं दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू शरण पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह युवा उत्सव जिले की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक सशक्त मंच बना, जिससे न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिला बल्कि साहित्यिक और रचनात्मक क्षमता को भी नई ऊर्जा प्राप्त हुई। इस दौरान समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान स्वाती कुमार...