मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के कलाकारों को कलाकारों को कला सामग्री की खरीदारी से लेकर बीमारी तक में दो लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिलेगी। सरकार की संयुक्त सचिव रूबी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कला-संस्कृति व युवा विभाग ने सभी जिलों के कलाकारों से इसके लिए आवेदन मांगा है। मदद कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए कलाकार कल्याण पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। योजना के लिए जरूरी कागजात के साथ मापदंड संबंधित गाइडलाइन भी जारी की गई है। वैसे कलाकार अनुदान के पात्र होंगे, जिनकी आय 30 हजार रुपये मासिक से ज्यादा नहीं है। आय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। वाद्य यंत्र आदि की खरीदारी के लिए 50 हजार तक और अन्य के लिए दो लाख तक की मदद दी जाएगी। इन चीजों के लिए कलाकारों को मिलेगी मदद: 1. चिकित्सा में सहायता...