मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता रामेश्वर सिंह महाविद्यालय में रविवार को एनबीआई कला सम्मान 2025 का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कवियित्री हेमा सिंह के सरस्वती वंदना से हुई। कटिहार से आए राहुल कुमार ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। विकास पासवान ने कथक और समस्तीपुर से आए कलाकार लक्ष्मण कुमार ने शास्त्रीय नृत्य पेश किया। वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह ने सुगम संगीत की प्रस्तुति दी। शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति आयुष्मान कुमार व आर्यन कुमार ने दी। इस दौरान जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कलाकारों को सशक्त मंच प्रदान करने में एनबीआई की महत्वपूर्ण भूमिका है। डॉ. अरुण साह ने कलाकारों की छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए सं...