गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सांस्कृतिक संस्था कलाग्राम की ओर सेक्टर-29 के रंगभूमि एम्फीथिएटर में आयोजित वार्षिक ग्रीष्म उत्सव में एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। हल्की फुहारों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में सुर, लय, नृत्य और भावों का अनुपम संगम देखने को मिला, जिसने दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। संध्या का आरंभ सार्थक मोहंती के नेतृत्व वाले ब्रह्मनाद समूह के किशोरवय तबला वादकों की प्रभावशाली प्रस्तुति से हुआ। जिसने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद सोमा रे एवं उनकी शिष्याओं द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम रचनाएं 'रावण-आनन एवं 'शिवतांडव ने भाव और नृत्य की अद्भुत समन्विति दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की। शिवली द्वारा राग 'पूरीया धनाश्री की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्ति और शांति से भर दिया। लिप्स...