दुमका, नवम्बर 22 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के नायडीह पंचायत के बागदुमी गांव स्थित कला संस्कृति भवन में शुक्रवार को अबुवा साथियों का मासिक बैठक सह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। बैठक ग्राम ज्योति संस्था के कार्यक्रम समन्वयक रामकृष्ण झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कुंजवोना और नायडीह पंचायत के 35 गांवों के 35 अबुवा साथी मौजूद रहे। कार्यकम की शुरूआत सुशांति हेम्ब्रम और पुतुल देवी ने स्वागत सह प्रार्थना गीत गाकर किया। जिसके बाद आगामी 27 नवम्बर को उपरोक्त दोनों पंचायत में आयोजित सेवा के अधिकार कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए लोगों की सूची तैयार कर उन्हें लाभवन्ति करने का निर्णय लिया लगा। अगामी कार्यक्रम को लेकर लोगों...