मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति, जिला इकाई मुंगेर की ओर से रविवार को कुंवर बाबा की जयंती धूमधाम से मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश पंडित ने की। जबकि संचालन लखन कुमार पंडित ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कुंवर बाबा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने समाज के लिए कुंवर बाबा के योगदान की चर्चा करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वह अपनी कला, परंपरा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाएं तथा औद्योगिक क्षेत्रों में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं। वक्ताओं ने समाज की एकता एवं मजबूती पर बल दिया। कार्यक्रम में नौवागढ़ी कुम्भकार औद्योगिक सहयोग समिति के नेतृत्व के लिए सर्वसम्मति से राजकिशोर पंडित को अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर विनोद कुमार पंडित, तनिक पंडित, घन...