मऊ, जून 3 -- मऊ। राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में हुआ। यह चित्रकला कार्यशाला 2 जून से 22 जून तक सुबह आठ बजे से दस बजे तक चलेगा। जिसमें लोककला के अंतर्गत विभिन्न पेंटिंग, मानव चित्रण, क्ले वर्क, मूर्ति कला इत्यादि के बारे में बताया और सिखाया जाएगा। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विद्यालय की प्रबंधक शकुंतला खंडेलवाल ने कहा कि कला संस्कार और संस्कृति का सशक्त माध्यम है। कला न केवल हमें तनाव से निपटने में मदद करती है, बल्कि आंतरिक शांति प्रदान करने का कार्य भी करती है। डीसीएसके पीजी कॉलेजके प्राचार्य डॉक्टर सर्वेश पांडे एवं डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी और ऋषिकेश पांडेय ने कहा कि कला आत्म अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। राज्य ललित कल...