देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। विनायक कला दीर्घा देवघर में चल रहे पांच दिवसीय कला संगम प्रदर्शनी के तहत 12 दिसंबर व 13 दिसंबर को जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जुनियर ग्रुप में 6 वर्ष से 12 वर्ष एवं सीनियर ग्रुप में 13 से 18 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है। कला संगम प्रदर्शनी के समापन पर 14 दिसंबर को अपराह्न 4 से 6 बजे तक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए विनायक कला दीर्घा देवघर के संचालक मार्कण्डेय जजवाड़े उर्फ पुटरु ने कहा कि विनायक आर्ट गैलरी में पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी नि:शुल्क है और 14 दिसंबर को प्रदर्शनी का समापन होगा। कला संगम प्रदर्शनी लगाने का उद्येश्य स्थानीय कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है। ताकि...