गिरडीह, मई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बच्चों में चित्रकला प्रतिभा को उभारने के लिए कला संगम की ओर से अधिवक्ता संघ भवन में एक जून को पेंटिंग एवं कराओके गीत प्रतियोगिता कराई जाएगी। पेंटिंग प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। 6 से 15 वर्ष के बच्चे जूनियर तथा 15-30 वर्ष को सीनियर ग्रुप में रखा गया है। प्राप्तांक कुल 10 रहेगा। उसके बाद मेरी आवाज सुनो कराओके गीत प्रतियोगिता होगी। यह जानकारी कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय संरक्षक राजेन्द्र बगड़िया, अजय सिन्हा मंटू, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, सह संयोजक राजेश सिन्हा के साथ विमर्श के पश्चात लिया गया। प्रतियोगिता में चयनित दस-दस कलाकारों को बेस्ट चित्रकार का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा तथा प्रथम, द्वितीय, तृती...