वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। 12.12.2025। बीएचयू के 'मातृ संकाय' कला संकाय का उपाधि वितरण समारोह शनिवार को स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित हुआ।सुबह शुरू हुए समारोह में 2400 से अधिक स्नातक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय विरासत संस्थान नोएडा, पूर्व महानिदेशक राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली, प्रख्यात पुरातत्त्वविद, मुद्राविज्ञानी और कला इतिहासकार प्रो. बीआर मणि रहे। संकाय प्रमुख प्रो सुषमा घिल्डियाल के साथ वरिष्ठ आचार्यों ने 22 विभागों के 2428 विद्यार्थियों की उपाधि प्रदान की। इनमें 182 पीएच.डी. शोधार्थी, 1012 स्नातकोत्तर तथा 1234 स्नातक विद्यार्थी शामिल हैं। कार्यक्रम में 112 मेडल और नकद पुरस्कार मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...