मुंगेर, जून 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 23 मई से चार वर्षीय सीबीसीएस कोर्स के तहत डिग्री सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र- 2025-29 में नामांकन को लेकर शुरू की गई आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शनिवार 21 मई को समाप्त हो गई। जिसके तहत मुंविवि के 33 अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में नामांकन लेने को इच्छुक कुल 37937 विद्यार्थिर्यों ने नामांकन को लेकर आनलाइन आवेदन किया है। गौरतलब है कि मुंविवि ने डिग्री सेमेस्टर -1 में नामांकन को लेकर 23 मई से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके बाद 14 जून को एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। इसकी अंतिम तिथि शनिवार 21 जून को समाप्त हो गई। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची प्रकाशित कर नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इधर दो बार में संचालित आवेदन प्र...