औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- औरंगाबाद के अधिवक्ता संघ सभागार में जनेश्वर विकास केंद्र की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कवि लवकुश प्रसाद ने की। अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 25 अक्टूबर को शहर की अधिवक्ता संघ सभागार में राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर महोत्सव परिवार के द्वारा कला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा नामचीन कलाकारों को कला शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। चित्रकला, मेहंदी, नाट्य, नृत्य, गायन के क्षेत्र में काम करने वालों को कला शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डा. धनंजय कुमार, शंभू शरण सिंह, शंभूनाथ पांडेय शामिल होंगे। कला कौशल मंच के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि कला महोत्सव कार्...