मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कला शिक्षा पर एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या डा. स्वाति शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और अतिथियों को स्मृति स्वरूप पौधे भेंट कर सम्मानित किया। कार्यशाला का संचालन सीबीएसई से पहुंची विशेषज्ञ संजया वालिया एवं अमिता चौधरी ने किया। उन्होंने कक्षा में कला आधारित शिक्षण को सृजनात्मक और प्रभावशाली ढंग से समाहित करने के व्यावहारिक प्रशिक्षण और रणनीतियाँ साझा की। कार्यशाला में कुल 41 प्रतिभागियों ने भाग लिया और रचनात्मक शिक्षण को सुदृढ़ बनाने तथा कक्षा अनुभव को समृद्ध करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। कार्यशाला का उद्देश्य सीबीएसई के दिशा-नि...