सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। कादीपुर स्थित नेशनल इंटर कालेज में गुरुवार को कला विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और कला मानवीय विकास के आधार हैं। इसके बलबूते हम दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. इन्दुशेखर उपाध्याय ने कहा कि रचनात्मकता प्रगति का आधार है। विद्यार्थी अपने रचनात्मक कौशल से जीवन में आगे बढ़ते हैं। समापन सत्र के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल और अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन अजय बहादुर सिंह ने किया। प्रधानाचार्य ...