रिषिकेष, अगस्त 29 -- जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में 40वें नेत्रदान पखवाड़े के तहत शुक्रवार को कला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें हर्षिता ने प्रथम, रघुनंदन ने द्वितीय और जीविका प्रजापति और साक्षी नेगी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिायोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल और मोहन फाउंडेश्न के सदस्य संचित अरोड़ा ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है, जो उनके लिए जरूरी है। संचित अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं को अंगदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। विद्यालय के उपाध्यक्ष गोपाल नारंग ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नेत्रदान और अंगदान के प्रति जागरूक करना और समाज में जागरूकता लाना है। पर्यावरणविद् हे...