रिषिकेष, दिसम्बर 4 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित सतर्कता अभियान के कला प्रतियोगिता में हर्षिता व रिया, भाषण प्रतियोगिता में विभूति ने बाजी मारी। डीजीएम विजिलेंस टीएचडीसी ऋषिकेश ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता में हर्षिता और रिया, भाषण प्रतियोगिता में विभूति व वंशिका, निबंध प्रतियोगिता में नम्रता व नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जीएस चौहान (डीजीएम विजिलेंस टीडीसी ऋषिकेश), एके विश्वकर्मा डीजीएम एचआर, ललित भट्ट (डिप्टी मैनेजर), केएस राणा (जूनियर ऑफिसर), सुजल दिवाकर अंकित कुमार आदि उपस्थिति रहे। जीएस चौहान ने कहा कि सभी भैया बहनों में अलग-अलग प्रतिभाएं होती हैं। जिनको निखारने के लिए इस प्रकार के प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...