रिषिकेष, जनवरी 22 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में छह दिवसीय वसंतोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वसंतोत्सव के तीसरे दिन की शुरूआत विभिन्न स्कूलों के बीच कला प्रतियोगिता से हुई। रक्तदान शिविर के तहत 428 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया, तो वहीं म्यूजिक परिंदे कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गीतों से रंग जमाया। गुरुवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल परिसर में वसंतोत्सव के तहत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं और मंच छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए जरूरी हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शिरकत की। कला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग (हिन्दी माध्यम) में श्री ...