मधुबनी, अगस्त 22 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी में 21 एवं 22 अगस्त 2025 को ''कला में प्रतीकों का महत्व'' विषय पर दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन संस्थान के बहुउदेशीय सभागार में किया गया। व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन 21अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे दीप प्रज्वलन संस्थान के प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी नीतीश कुमार, सभी आचार्यों एवं अतिथि व्याख्याता के द्वारा किया गया। संस्थान के वरीय आचार्य पद्मश्री बौआ देवी के द्वारा व्याख्याता अरविंद ओझा को पाग, दोपटा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात व्याख्यान श्रृंखला के प्रारंभ में संस्थान के प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा संबोधन प्रारंभ कर छात्र-छात्राओं को व्याख्यान श्रृंखला के महत्व को समझाते हुऐ बताया गया कि वे अपनी कला साधना में प्रती...