रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से बुधवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सतर्कता सप्ताह-2025 के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बुधवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि टीएचडीसी के उप सतकर्ता अधिकारी एसके आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि बीतों दिनों टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित सतर्कता सप्ताह 2025 के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में निबंध, कला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया। कहा कि कला प्रतियोगिता में दिव्यांशी, निबन्ध में शिवानी और भाषण में अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कह...